men-prefer-sex-in-night

जब भी सेक्स वाली नाईट आती हैं मर्द अक्सर जोश में आ जाते हैं. हालांकि यह जोश अच्छा तो है लेकिन कभी कभी जोश में आकर होश खो देना और अपने साथी का मूड ऑफ कर देना एक अच्छी रिलेशनशिप के संकेत नहीं हैं. औरत और मर्द के बीच होने वाला सेक्सुअल रिलेशनशिप बहुत ही ख़ास होता हैं. आप इस ख़ास पल को कहीं अनजाने में बर्बाद ना कर दे इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिसे बेड पर करने से महिलाए कतराती हैं.

1. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करे. महिलाओं को बेड पर जाते से सेक्स करना पसंद नहीं. पहले कुछ बातचीत करे, प्यारी रोमांटिक बाते करे, किस करे फिर आगे बढे.

2. ब्रेस्ट पर आराम से जाए. किसी भी प्रकार का फ़ोर्स ना लगाए. सब कुछ स्मूथली और आहिस्ता से चलने दे.

3. इस तरह सेक्स ना करे कि यह आपकी जिंदगी का आखरी सेक्स हैं. उन पर भूखे भेड़िये की तरह टूट ना पड़े. उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाए.

4. महिलाएं कोई सेक्स टॉय नहीं हैं कि आप उन्हें जैसा चाहे वैसा मोड़ ले या घुमा ले. कोई भी सेक्स पोजीशन ट्रॉय करने से पहले यह देख ले कि वह उस पोजीशन में कम्फर्ट फील कर रही हैं या नहीं.

5. ओरल सेक्स के लिए जबदस्ती कभी ना करे. यदि उन्हें यह पसंद नहीं तो ज्यादा फ़ोर्स ना करे.

6. लव बाइट्स अच्छी होती हैं. लेकिन इतनी जम कर भी ना काटें या नोचें कि गहरा निशान पड़ जाए या उन्हें दर्द हो.