मुंबई बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी का 54 की उम्र में निधन हो गया। लेकिन उनकी बेटी के लिए 7 दिन बाद लाइफ का सबसे बड़ा दिन आने वाला है यानी उनका बर्थडे। दरअसल, 7 मार्च को जाह्नवी कपूर का बर्थडे है। वे 21 साल की हो जाएगी और सबसे बड़ी दुख की बात ये कि इस बार जाह्नवी के बर्थडे पर उनकी मॉम श्रीदेवी साथ नहीं होगी।
जाह्नवी के पिछले बर्थडे पर श्रीदेवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पैशल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था, ‘Happy birthday to my angel, the most precious thing to me in the world, wish you the best birthday my baby love you’.
श्रीदेवी की पहली बेटी होने के कारण जाह्नवी मॉम के ज्यादा करीब थी। उन्हें पेरेंट्स का सबसे ज्यादा प्यार मिला। हर इवेंट में श्रीदेवी, जाह्नवी को साथ लेकर जाती थीं। पहली फिल्म के लिए श्रीदेवी ने ही जाह्नवी को ग्रूम किया था। बता दें कि जाह्नवी करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू कर रही है।