चीन के यान्चेंग में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक आदमी ने चलती शादी में दुल्हन के साथ लिप-लॉक कर लिया. इस आदमी की ऐसी हरकत ने दुल्हन के साथ-साथ सभी रिश्तेदारों को भी शर्मसार कर दिया. ये आदमी और कोई नहीं बल्कि खुद उस दुल्हन का ससुर था. जी हाँ… दुल्हन के ससुर ने अपनी ही होने वाली बहु को स्टेज पर जाकर सबके सामने चुम्बन करना शुरू कर दिया. सुनने में आया है कि इस हरकत के बाद ससुर की बहुत पिटाई भी की गई और शादी में खूब झगडे भी हुए.
हम आपके लिए ये वीडियो भी लेकर आए है जिसे यूट्यूब पर Daniel Kalemasi नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते है किस तरह ये आदमी अपनी होने वाली बहुत को पकड़कर आगे लाता है और फिर सबसे सामने उनसे साथ लिपलॉक करना शुरू कर देता है. दरअसल हुआ कुछ यु था कि दुल्हन जब तक स्टेज पर नहीं आई थी तब तक सब कुछ ठीक से चल रहा था लेकिन फिर दुल्हन का ससुर उसके कंधे पर अजीब तरह से हाथ रखकर उसे स्टेज पर लेकर आता है और फिर सबके सामने उसे किस करना शुरू कर देता है.
इस आदमी की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. ससुर की इस हरकत के बाद लड़की के परिवार वाले बुरी तरह से भड़क जाते है दोनों परिवारों के बीच मारपीट भी शुरू हो जाती है. आप भी देखिये ये शानदार वीडियो.