मुंबई: 54 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर तमाम नेताओं और अभिनेताओं ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है । इसी बीच कई सुपरस्टार्स ने श्रीदेवी के साथ उनके मधुर रिश्तों और यादों को भी शेयर किया। लेकिन बॉलीवुड की इस बड़ी ट्रैजडी को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अब सवाल यह उठता है कि श्रीदेवी के इतने करीब होने के बावजूद भी सलमान ने ना तो सोशल मीडिया पर और ना ही मीडिया पर कोई रिएक्शन नहीं आया।
इसका जवाब यही है कि सलमान को पहले भी अपने पर्सनल रिश्तों को लेकर कम ही ट्वीट करते हुए देखा गया है। सलमान के पर्सनल स्पेस में श्रीदेवी की अहम जगह थी। कुछ फीलिंग्स ऐसी होती हैं जिन्हें सबके साथ शेयर नहीं किया जा सकता। सलमान ने भी श्रीदेवी के निधन के दुख को सिर्फ उनके परिवार वालों के साथ ही बांटने चाहा। बता दें सलमान पिछले रोज श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने अनिल कपूर के घर पर पहुंचे भी थे।
अकसर श्रीदेवी और सलमान को लेकर ये रिपोर्ट्स छपती रही हैं कि इन दोनों स्टार्स की बॉन्डिंग बहुत की बढ़िया थी. एक दफा श्रीदेवी ने इंटरव्यू में इस बात जिक्र किया था कि उनके खुद के बाद और उनकी बेटियों के बाद उनकी जिंदगी में किसी चीज का उन्हें पैशन है तो वो है पेंटिंग। सलमान उनमें से एक हैं जिन्हे श्रीदेवी ने खुद से बनाई हुई पेंटिंग गिफ्ट की थी। यहां तक कि ये भी कहा जाता है कि वो सलमान ही थे जिन्होंने श्रीदेवी को पेंटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया था।