नई दिल्लीः सीबीआई ने पूर्व गृह और वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को हिरासत में लिया है। सीबीआई ने कार्ति के लंदन से भारत लौटते ही उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है।
उस समय पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। ईडी ने दावा किया था कि सीए भास्कररमन ‘‘गलत तरीके से अर्जित संपत्ति’’ के प्रबंधन में कार्ति की मदद कर रहे थे।