hina khan

Mumbai: रियलिटी शो बिग बॉस की फर्स्ट रनरअप रहीं हिना खान हाल ही में पंजाब पहुंची । सबसे पहले हिना ने पंजाब आकर खाने और पंजाबी कल्चर के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां के लोग काफी केयरिंग हैं और पंजाब खाने के लिए काफी फेमस हैं मैनें भी यहां कि काफी चीजे ट्राई की हैं। मैं पंजाब के फेमस शहर पटियाला से वह दुप्पटा और फुलकारी खरीदना चाहती हूं।

बता दें कि हिना खान का पंजाब आने का मक्सद वीडियो शूट हैं। वह पहली बार किसी पंजाबी वीडियो में नजर आएंगी। हिना ने इस गाने के लिए पहली बार में ही हां कर दी थी। इस गाने में दिखेगा कि एक लड़की कैसे लड़को को अपने इशारों पर नचाती हैं।

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमने अभी शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा हैं मगर मैं अब एक रिलेशनशिप में आ गई हूं।

इस दौरान हिना के साथ पंजाबी राइटर और सिंगर प्रीत हुंदल ने बताया कि पहली बार मेरे गाने में हिंदी टच हैं। आपको मेरी हिंदी झलनी पड़ेगी क्योंकि मेरी हिंदी थोड़ी सी खराब हैं।

 

 

hina khan interview