वाशिंगटन: अमरीका ने आज रूस पर दबाव बनाया कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउटा क्षेत्र में हमलों को तत्काल पूरी तरह रोकने के लिए वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से संघर्ष विराम के अनुरोध के बावजूद सीरिया शासन, उसके रूसी तथा ईरानी समर्थक पूर्वी घोउटा पर लगातार हमले कर रहे हैं। यह दमिश्क का एक घनी आबादी वाला उपनगर है।
उन्होंने लिखा, ‘‘ शासन का दावा है कि वह आतंकियों से लड़ रहा है लेकिन इसके बजाए वह हवाईहमलों, तोपों, रॉकेटों और जमीनी हमलों से हजारों आम नागरिकों को आतंकित कर रहे हैं। शासन क्लोरिन गैस का इस्तेमाल कर रहा है जिससे आम आबादी की तकलीफ और गहरा गई है।’’ इसमें उन्होंने लिखा कि रूस चाहे तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इसे रोक सकता है। नोर्ट ने कहा,‘‘ अमेरिका आक्रमणकारी अभियानों पर तुरंत रोक की मांग करता है।