पार्कलैंडः फ्लोरिडा हाइस्कूल में गोलीबारी के मामले में आरोपी बंदूकधारी के खिलाफ आपराधिक मामला मंगलवार को फिर अदालत पहुंच गया। अभियोजकों ने संदिग्ध के बालों के नमूने, फिंगर प्रिंट, डीएनए और तस्वीरें देने की मांग की थी।
निकोलस क्रूज (19) पर हत्या का आरोप है। सुनवाई में शामिल होने से छूट के अपने अधिकार का इस्तेमाल करके वह अदालत में पेश नहीं हुआ। क्रूज के वकीलों ने मामले से एक न्यायाधीश एजिलाबेथ शेहरर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें मामले से अलग करने की मांग की।