नई दिल्ली, पूर्वोत्तर के दो राज्य मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. दोपहर एक बजे तक नगालैंड में 56 फीसदी और मेघालय में 27.75 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया.
मेघायल के ईस्ट गारो हिल्स जिले में 18 फरवरी को एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत के बाद विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस सीट पर बाद में चुनाव होगा. वहीं, नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है, जिसके चलते यहां 59 सीटों के लिए ही चुनाव हो रहा है.
मेघालय में 18 लाख से अधिक मतदाता तीन हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि नगालैंड में 11 लाख 76 हजार 432 मतदाता वोट डाल रहे हैं. नगालैंड में पुरुष मतदाताओं की संख्या पांच लाख 97 हजार 281 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 79 हजार 151 है. नगालैंड में सैन्य सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं की संख्या 5,884 हैं.
सूत्रों के मुताबिक वोटिंग शाम चार बजे तक चलेगी, जबकि नगालैंड के दूरदराज के जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट तीन बजे तक ही डाले जाएंगे. चुनाव परिणाम तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे. मंगलवार सुबह कई स्थानों में EVM की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई. मेघालय के शिलांग में EVM की वजह से देरी से मतदान शुरू हुआ. फिलहाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. उत्तर शिलांग से कांग्रेस के रोशन वाजरी मौजूदा विधायक हैं.