oregon

कई अजीबो गारी मामलों के बिच एक और ऐसी खबर आयी है जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. आपको बता दे, अमेरिका के ओरेगन में एक बहुत ही खतरनाक मामला सामने आया है जहाँ पर एक महिला की आंख से 14 जिंदा कीड़े निकले हैं. सुनकर हैरानी तो हुई होगी और दंग भी रह गए होंगे. इसी के साथ आपको बता दे एबी बेकले नाम की महिला थेलजिया ग्लोसा नामक संक्रमण की शिकार है. ये देखकर डॉक्टर भी हैरानी में पड़ गए क्योकि डॉक्टर्स इस पर कहते हैं कि यह कीड़े सिर्फ पशुओं को होते हैं.

ऐसे कीड़े महिला की आँख से निकला बेहद ही अचम्भे भरी बात है. वहीँ महिला की आंख से निकाले गए कीड़ों की लंबाई करीब आधे-आधे इंच की बताई गई है. खबर के अनुसार महिला ने बताया कि अलास्का घूमने गई हुई थी तभी उन्हें इस बारे में पता चला. उन्हें 2016 से आंख में खुजली होती थी, लेकिन उन्होंने कभी इसपर ज्याजा ध्यान नहीं दिया.

ऐसे ही जब उन्हें फिर से खुजली हुई तो उन्होंने अपने हाथ से आँखों को मसला और देखा तो हैरान रह गयी. एबी के हाथ में कुछ कीड़े रेंग रहे थे जिन्हे देखकर वो भी डर गयी. जब वो डॉक्टर के पास गयी तो डॉक्टर्स ने एबी की आंख से सभी 14 जिंदे कीड़े निकाल दिए हैं. देखिये इस वीडियो में.