एक्ट्रेस श्रीदेवी की आकस्मिक मौत ने बॉलीवुड समेत पूरे देश को गमगीन कर दिया है. 24 फरवरी को दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल के कमरा नंबर 2201 में श्रीदेवी का निधन हुआ. कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि होटल के बाथरूम में श्रीदेवी को मृत पाकर बोनी कपूर ने सबसे पहले जिन लोगों को फोन किया था उनमें अमर सिंह भी शामिल थे.
रिपोर्ट के अनुसार, 25 फरवरी की सुबह करीब 12.40 बजे जब अमर सिंह गहरी नींद में थे, उस दौरान बोनी कपूर ने उन्हें कई बार फोन कॉल्स की थीं. लेकिन अमर सिंह का फोन साइलेंट पर था, इसलिए वह कॉल अटेंड नहीं कर रहे थे. अंत में बोनी कपूर ने उनके दिल्ली के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया था.
तब जाकर अमर सिंह ने बोनी का फोन उठाया. इसके बाद बोनी ने दर्द भरी आवाज में उनसे कहा, भाभी अब दुनिया में नहीं रहीं. लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर अमर सिंह स्तब्ध रह गए थे.
एक इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा भी था, मुझे लगता है कि उस रात बोनी ने सबसे पहला कॉल मुझे ही किया था. श्रीदेवी की मौत से 1 दिन पहले बोनी और अमर सिंह लखनऊ में हुए यूपी इंवेस्टर समिट में शामिल हुए थे.
जब रो पड़े थे अमर सिंह
कुछ दिन पहले मीडिया से श्रीदेवी के निधन पर बातचीत करते हुए अमर सिंह की आंखों से आंसू निकल पड़े थे. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी कभी नहीं मर सकती हैं. उन्होंने बताया, जिस शादी में वह दुबई गई थीं , मैं भी वहीं था. दूसरे दिन मुझे एक सम्मेलन में जाना था. मुझे दुख है कि मैंने ये फैसला किया, वरना उनके साथ समय बिताने का अवसर मिल जाता. उन्होंने कहा, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी चली गईं .
इस बातचीत के दौरान अमर सिंह की आंखों से आंसू टपकते रहे. उन्होंने कहा, ‘जाने वाले लोग चले जाते हैं, लेकिन जाने वालों की याद सताती है. हम सब उनकी यादों के सताए हुए लोगों का एक समूह हैं. हम आज दुखी हैं, मैं बोनी कपूर के दुख में और बोनी कपूर हमारे दुख में साझेदार हैं. पति होने का दुख क्या है- यह मैं समझ सकता हूं और श्री के जाने का मुझे क्या दुख है, यह बोनी कपूर समझ सकते हैं.’