Ramgopal Verma, Open Letter, Sridevi, Sridevi Fans, Boney Kapoor

बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से परेशान हैं. एक्ट्रेस की मौत को लेकर वे भगवान से भी नाराज हैं. रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं. एक्ट्रेस ने उनकी डायरेक्ट की हुई 2 फिल्मों में काम किया था. डायरेक्टर ने फेसबुक पर श्रीदेवी के फैंस के लिए एक ओपन लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस की जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं का खुलासा किया है. लेटर में उन्होंने बताया है कि पर्दे के पीछे कितनी मुश्किल थी श्रीदेवी की जिंदगी. चलिए जानते हैं रामगोपाल वर्मा द्वारा किए गए 5 खुलासों के बारे में…

sridevi

#1. टैक्स के लिए रेड पड़ने के डर से श्रीदेवी के पिता ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में पैसे बांट दिए थे. लेकिन उनके पापा के निधन के बाद किसी ने पैसे वापस नहीं किए. उसी दौरान उनकी मां ने गलत जगह निवेश कर दिया था. जिसकी बदौलत श्रीदेवी के पास खुद के पैसे नहीं बचे थे.

sridevi9

#2. श्रीदेवी की मां की अमेरिका में ब्रेन सर्जरी बिगड़ गई थी. जिसकी वजह से उनकी दिमागी हालत स्थिर नहीं रहती थी. जब उनका निधन हुआ तो उन्होंने वसीयत में सारी संपत्ति श्रीदेवी के नाम कर दी थी. लेकिन श्रीदेवी की बहन ने उनके खिलाफ केस किया. कहा कि जब उनकी मां ने श्रीदेवी के नाम सारी संपत्ति की तब वे होश में नहीं थीं. इसके कारण श्रीदेवी के हाथों से एक बार फिर सब निकल गया.

Cardiac Arrest, Sridevi, Sridevi Death, Heart Attack, Heart Problem

#3. श्रीदेवी को बोनी कपूर की मां होम ब्रेकर के तौर पर देखती थी. उन्होंने होटल के लॉबी में एक्ट्रेस पर पेट पर पंच मारा था.

Ramgopal Verma, Open Letter, Sridevi, Sridevi Fans, Boney Kapoor

#4. श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उनका बचपन नॉर्मल नहीं था. उन्होंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया था. उन्होंने अपने चारों तरफ एक दीवार खड़ी की थी ताकि कोई अंदर ना आ सके.

sridevi6

#5. रामगोपाल वर्मा के अनुसार, जिस पल वे कैमरे के सामने होती थीं उन्हें शांति मिलती थी. मैंने उन्हें कैमरे के सामने एक्शन और कट के बीच शांति में देखा है. क्योंकि करेक्टर में होने पर वह अपनी जिंदगी की असलियत को भुलाकर एक फैंटसी वर्ल्ड में चली जाती थीं.