नयी दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) क्या कल मुंबई में बैठक के दौरान कुछ कड़े फैसले लेने जा रही है? संकेत तो कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं। चर्चाओं पर यदि कान दें तो सीओए तीन मुख्य पदाधिकारियों के खिलाफ कुछ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है। कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी इस समिति की रडार पर हैं।
इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच भी शामिल हैं। संभावना है कि समिति अगली स्थिति रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकती है जिसे वह उच्चतम न्यायालय को सौंपने की योजना बना रही है। अगर समिति एक और स्थिति रिपोर्ट सौंपती है तो यह उसकी सातवीं रिपोर्ट होगी। हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ”संभावना है कि सीओए तीनों को उनके पद से हटाने की सिफारिश कर सकती है, क्योंकि ये सभी तीन साल का अपना कुल कार्यकाल पूरा कर चुके हैं- सीके खन्ना उपाध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में, अनिरुद्ध कोषाध्यक्ष और अमिताभ संयुक्त सचिव और कार्यवाहक सचिव के रूप में। सीओए और पदाधिकारियों के बीच पिछले कुछ समय में काम करने के रिश्तों में काफी दरार आ गई है और दोनों के बीच में बिल्कुल भी आपसी विश्वास और सम्मान नहीं है। पता चला है कि क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम, आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन और सीएफओ संतोष रांगनेकर को भी आईपीएल टीम मालिकों की वित्तीय कार्यशाला और अन्य रूपरेखा पर चर्चा के लिए बैठक में हिस्सा लेने को कहा जा सकता है।