दो न्यूज एंकर लाइव शूट के दौरान आपस में ही भिड़ गए। दोनों की तू तू-मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को कमलेश सिंह नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। कमलेश की प्रोफाइल के मुताबिक वह एक पत्रकार है। वीडियो में नीचे की तरफ ‘dailypakistan.com.pk’ लिखा है जिससे यूजर्स कह रहे हैं कि यह पाकिस्तान मीडिया का है। वीडियो में पुरुष एंकर कह रहा है कि वह महिला एंकर के साथ बुलेटिन नहीं करेगा। वह महिला एंकर को जबान पर काबू रखने की हिदायत दे रहा है और महिला एंकर पुरुष एंकर को जाहिल कह रही है।
When they slip into a break, things breakpic.twitter.com/XxlZGfOdkx
— Kamlesh Singh | Bana de Lohagarh (@kamleshksingh) February 25, 2018
करीब 30 सेकेंड के वीडियो में दोनों काफी देर तक बहस करते रहे और पुरुष एंकर कहता है कि ”कैसे बुलेटिन करूंगा मैं इसके साथ, वो कह रही मेरे साथ बात ही न करो।” लोग इस वीडियो पर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”ये लो, और इनको कश्मीर चाहिए, हे राम।” वहीं एक ने लिखा कि ”सोचा था कि वे केवल पैनलिस्ट्स के साथ लड़ते हैं। लेकिन आपस में भी, वो भी स्टूडियो में, अजीब है।”