भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों में से एक आज अपनी मांगे मनवाने के लिए गले में फंदा डालकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। अधिकारियों की समझाइश के बाद वह वहां से उतरा। नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक यहां के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान पर तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। आज दोपहर लगभग सवा बजे एक अतिथि शिक्षक शंभू चरण दुबे अपने गले में रस्सी का फंदा डालकर वहां स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया।
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जी पी माली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव एवं समीर यादव भी धरना स्थल पहुंच गए। मौके पर फायर ब्रिगेड भी तैनात थी। शंभू अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर गले में फंदा डालकर कूदने की धमकी दे रहा था। लगभग एक घंटे तक यह नाटक चला। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उसे समझाते रहे। इसके बाद वह टंकी से नीचे उतरा। इस दौरान धरना स्थल पर बड़ी संख्या में तमाशबीनों का मजमा लग गया था।