Cardiac Arrest, Sridevi, Sridevi Death, Heart Attack, Heart Problem

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की देर रात शनिवार को हार्ट अटैक से 54 साल की उम्र में मौत हो गई। उन्होंने दुबई से 120 किलोमीटर दूर रास अल खैला में अपनी आखिरी सांस ली। हाल ही में एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने एम्बुलेंस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कुछ ही देर में परिवार को सौंपा जाएगा।

भारतीय उच्चायोग को सौंपी गई रिपोर्ट

UPDATES

-फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। दुबई के डॉक्टरों ने साफ निर्देश दे दिया है कि दूसरी autopsy नहीं की जाएगी। इसी रिपोर्ट को मान्य समझा जाएगा। इसके बाद ही परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा। शनिवार रात अपने होटल के कमरे में बेसुध मिली श्रीदेवी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया था। जिसके बाद से ही उनकी मौत पर संशय बरकरार था। अब दुबई के फॉरेंसिक डॉक्टर्स ने जांच में पाया है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 54 वर्षीय इस एक्ट्रेस की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा था। बाद में शरीर में जहर की जांच के लिए टॉक्सीलॉजी टेस्ट भी किया गया था।