श्रीनगर : केरल के पलक्कड़ में आदिवासी युवक की हत्या के मामले में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला भडक़ गए। उन्होंने ट्वीट कर सहवाग से पूछा कि क्या वह उनके द्वारा किया ऐसा कोई ट्वीट दिखा सकते हैं जिसमें उन्होंने जम्मू में आठ साल की बच्ची की बलातकार के बाद हत्या की निंदा की हो। उन्होंने ट्वीट में सहवाग से पूछा कि क्या वह उस घटना पर शर्मिंदा हुए थे।
उमर ने ट्वीट में लिखा कि यहां जो हुआ वह घृणित और अमानवीय है लेकिन क्या जम्मू के कठुआ में आठ साल की आसिफा की बलातकार के बाद हत्या के बाद उस घटना की निंदा करने वाला आपका ट्वीट दिखा सकते हैं। क्या उसने आपको शर्मिंदा नहीं किया। वीरेंद्र सहवाग ने आदिवासी युवक की हत्या पर खेद जताते हुए जो ट्वीट किया था, उसके लिए उन पर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने के आरोप लगे थे।
सहवाग ने अपना विवादित ट्वीट हटा लिया है, लेकिन उन्होंने इसमें लिखा था कि मधु ने एक किलो चावल की चोरी की। उबैद हुसैन और अब्दुल करीम की एक भीड़ ने आदिवासी आदमी की पीटकर हत्या कर दी। यह सभ्य समाज पर कलंक है और मैं शर्मिंदा हूं कि ऐसा होने पर कुछ फर्क नहीं पड़ता।