Mumbai: 54 साल की बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही हैं। वह अपनी बेटियों के काफी करीब थी। श्रीदेवी ने सपना संजोए रखा था कि वे जाह्नवी को फिल्मी परदे पर देखेंगी और खूब सीटियां बजाएंगी लेकिन सारे सपने टूट गए। इस समय जाह्नवी कपूर अपने चाचा अनिल कपूर के घर पर हैं और उनका ख्याल करण जौहर रख रहे हैं। बचपन से ही जाह्नवी ने अपनी मम्मी के स्टेप्स फ़ॉलो किए हैं।वे जैसा-जैसा बोलती गई जाह्नवी ने बिलकुल वैसा ही किया। यहां तक कि उनकी बेटी किस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी ये भी श्रीदेवी ने ही तय किया। लेकिन अब समय ऐसा आ गया है कि जाह्नवी को अपनी मां का सपना बिना उनके ही पूरा करना पड़ेगा। अपनी दोनों बेटियों में श्रीदेवी जाह्नवी को ज्यादा मानती थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बड़ी ही क्यूट सी बात का जिक्र किया था।श्रीदेवी ने बताया कि, ‘जब जाह्नवी 6 साल की थी तो उसने ‘सदमा’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद जाह्नवी ने मुझसे 3 दिनों तक बात नहीं की। जाह्नवी ने मुझसे कहा कि आप एक बुरी मां हैं और आपने उसके (कमल हासन) के साथ अच्छा नहीं किया। हालांकि श्रीदेवी ने जाह्नवी को बाद में समझाया कि वे फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही थीं जिसका दिमाग बच्चों की तरह है।बता दें कि श्रीदेवी अपने भांजे की शादी अटेंड करने दुबई गईं हुई थीं। जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया वे होटल के रूम में अकेले ही थीं जबकि बाहर बोनी कपूर, खुशी कपूर सहित सारे रिश्तेदार एन्जॉय कर रहे थे।