प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बनी हुई हैं. प्रिया ने ट्विटर अकाउंट पर एक्टर रोशन अब्दुल और लिजेंडरी इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर की है. फैंस को प्रिया का ये अंदाज फिर से दीवाना बना रहा है.
प्रिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो इंडियन सुपर लीग के करेला और चेन्नई के बीच के मैच को एंजज्ञॅय कर रहे हैं. प्रिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लिजेंड इज हेयर.
The legend is here #ISL #SachinTendulkar #KERCHE pic.twitter.com/DZGoeB9wAM
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) February 23, 2018
बता दें कि इंडियन सुपर लीग के ट्विटर हैंडल ने भी सचिन की फोटो को पोस्ट किया है. सचिन इस फुटबॉल लीग में करेला ब्लास्टर के सपोर्टर के तौर पर मैच देखने पहुंचे थे.
Thank you so much @sachin_rt sir #keralablasters pic.twitter.com/snZcnZ5Udq
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) February 23, 2018
प्रिया ने सचिन का एक वीडियो भी बनाया और फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल भी नजर आ रहे हैं.
Priya Prakash Varrier and Roshan Abdul Rahoof are in attendance for #KERCHE!#LetsFootball #HeroISL pic.twitter.com/4sggWKUtd1
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2018