लंदन| आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अंतिम-32 दौर के दूसरे चरण में मिली हार के बावजूद अंतिम-16 में प्रवेश पा लिया है। शुक्रवार को अमीरात स्टेडियम में खेले गए दूसरे चरण के मैच में ओस्टरसंड्स ने आर्सेनल को 2-1 से मात दी।
बीबीसी के अनुसार, आर्सेनल को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पहले चरण में 3-0 से मिली जीत के कारण औसत परिणाम के तहत 4-2 से जीत हासिल करते हुए आर्सेनल ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश पा लिया है। दूसरे चरण के मैच में ओस्टरसंड्स ने अच्छी शुरुआत की। 22वें मिनट में होसाम एश की ओर से किए गए गोल के साथ टीम ने अपना खाता खोला।
इसके बाद, 23वें मिनट में केन सीमा ने दूसरा गोल दाग ओस्टरसंड्स को 2-0 की बढ़त दिला दी। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए क्लब ने पहले हाफ का समापन किया। दूसरे हाफ में आर्सेनल ने अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए ओस्टरसंड्स को और गोल करने के मौके नहीं दिए और 47वें मिनट में सीड कोलासिनाक की ओर से किए गए गोल के साथ स्कोर 1-2 किया।
आर्सेनल इसके बाद कोई और गोल नहीं कर पाया और उसे ओस्टरसंड्स के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वह औसत परिणाम में जीत हासिल कर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर गया है।