गैस… एक ऐसी चीज़ होती है जो कहकर नहीं आती है. किसी व्यक्ति के द्वारा छोड़ी हुई गैस माहौल तो ख़राब कर ही देती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा हादसा बता रहे है जिसे सुनकर आप भी इस बात कर विश्वास नहीं कर पाएंगे कि किसी के द्वारा दुर्गन्ध फैलाना इतनी बड़ी मुसीबत भी बन सकती है. क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी के द्वारा दुर्गन्ध फ़ैलाने से विमान की इमरजेंसी लेंडिंग भी हो सकती है. नहीं ना… लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है. एक विमान में यात्री ने इस कदर दुर्गन्ध फैलाई की उस विमान की इमरजेंसी लेंडिंग करवानी पड़ी.
इतना ही नहीं दुर्गन्ध इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसके कारण लोग आपस में लड़ने भी लगे. और इस झगडे ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. झगडे को देखते हुए विमान की इमरजेंसी लेंडिंग भी करवाई गई. सूत्रों की माने तो ये विमान ट्रांसेविया एयरलाइन का है. कहा जाता है कि ट्रांसेविया एयरलाइन सस्ती सेवा देता है. दुर्गन्ध पुरे विमान में इस कदर फैली की इस चक्कर में 4 यात्रियों के बीच विवाद भी हो गया. इन चार यात्रियों में दो महिला और दो पुरुष शामिल थे.
चारो यात्रिया का कहना था कि विमान में एक ऐसा व्यक्ति है जो लगातार दुर्गन्ध फैलाए ही जा रहा है. और इस दुर्गन्ध के कारण विमान में सभी को परेशानी भी हो रही है. विमान की इमरजेंसी लेंडिंग के बाद ऑस्ट्रिया पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया था लेकिन पुलिस उन्हें बाद में इसलिए छोड़ दिया क्योकि इस तरह का कोई भी मामला क़ानूनी कार्यवाही में नहीं आता है. गिरफ्तार होने वालो में से एक लड़की नोरा लाचेब नीदरलैंड की है जो लॉ की स्टूडेंट है. नोरा का कहना है कि, ‘हमने कोई नियम नहीं तोड़ा था और न ही विमान के संचालन में कोई बाधा डाली थी.’