रियो डी जनेरियो| स्लोवानिया के टेनिस खिलाड़ी अलजाज बेडेन ने बड़ा उलटफेर करते हुए रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है। अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए बेडेन ने वर्ल्ड नम्बर-11 पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड नम्बर-43 बेडेन ने स्पेन के बुस्टा को 6-2, 5-7, 6-2 से मात दी। बेडेन का सामना अब क्वार्टर फाइनल मैच में इटली के फाबियो फोगनीनी से होगा। फोगनीनी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के टेनेस सैंडग्रेन को 4-6, 6-4, 7-6 (8-6) से मात दी।