vibha2

Mumbai: सीरियल ‘बालिका वधू’ में ‘सुगना’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस वीभा आनंद ने हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट कराया है। अलग-अलग फोटोग्राफर्स से तस्वीरें क्लिक करा चुकी विभा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं। विभा बेहद हॉट नजर आ रही हैं।vibha5jpgआपको बता दें विभा इस सीरियल में एक संस्कारी लड़की का किरदार निभाती थी। सीरियल में वह मेल लीड एक्टर जगदीश की बहन थी। विभा का लेटेस्ट फोटाशूट इस बात को पुख्ता करता है कि सीरियल ‘बालिका वधू’ के लेकर अब तक उनके अदांज में जबरदस्त बदलाव आया है।vibha1इस फोटोशूट में विभा बेदह हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। विभा की ये हॉट तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं।vibha3

विभा एमटीवी के यूथ शो में ‘नव्या’ के रूप में भी नजर आ चुकी हैं। विभा ‘बालिका वधू’ के अलावा ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘महाभारत’, ‘ये है आशिकी’, ‘कैसी ये यारियां’, ‘संस्कार’ ‘लक्ष्मी’ जैसे कई टीवी सीरियल में रोल प्ले कर चुकी हैं।