sherlyn2

अक्सर ही शर्लिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सभी को दीवाना बना देती है. हाल ही में उन्होंने फिर इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फोटोज शेयर कर सभी को कायल कर दिया है. शर्लिन के इंस्टाग्राम पर 487k followers है. उनके सभी फैंस शर्लिन की तस्वीरें देखकर खुश हो गए है. उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.sherlyn3

शर्लिन ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी है जिस पर उन्होंने पुलिस की कैप लगा रखी है. वैसे इस लुक में तो शर्लिन सेक्सी लेडी पुलिस इंस्पेक्टर लग रही है. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है-

#badass with a #goldenheart ❤️ #bossbabe ⭐️ pic by @ashishsom

A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on

शर्लिन ने कई सारे टीवी शोज़ और फिल्मो में काम किया है. शर्लिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में तब रही थी जब उन्होंने मशहूर मैगज़ीन प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. जी हाँ… शर्लिन पहली ऐसी भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस थी जिन्होंने प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज़ दिए थे. इसके बाद शर्लिन की काफी चर्चाए हुई थी.sherlyn4हर फिल्म में शर्लिन अपनी हॉट अदाए दिखती थी. लेकिन शर्लिन को उनकी फिल्म ‘कामसूत्र 3D’ से ही असली पहचान मिली थी. उनकी इस फिल्म में खूब तारीफे की गई थी साथ ही उन्हें इस फिल्म से ही असली पहचान भी मिली थी. आगे की स्लाइड्स में देखिये उनकी कुछ और तस्वीरें.