bips

Mumbai: टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर आज अपना 36वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले करण ने 2016 बिपाशा बसु से तीसरी शादी की थी।

It’s my baby’s Birthday ❤️ #monkeylove #monkeyprincebirthday

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

करण ने अपना बर्थडे पत्नी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ सेलिब्रेट किया। बिपाशा ने पति के जन्मदिन के लिए खास तैयारियां कीं और जोड़ी ने इसका जश्न मुंबई की भीड़भाड़ से दूर गोवा में अपने करीबियों के साथ मनाया। सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें जोड़ी बर्थडे बैश एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।Karan-SIngh

करण जल्द ही अपनी क्लॉदिंग लाइन शुरु करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो करण का अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट है जिसे उनके फैन्स पसंद करते हैं। करण को कपड़ों के साथ एक्सपेरीमेंट करना पसंद है।

 

karan singh groverbirthday bipasha basu