शाओमी ने हाल ही में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया है कि Mi.com और फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के दौरान ये दोनों स्मार्टफोन्स सिर्फ 2 सेकंड्स में ही बिक गए. स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी पहली बार भारत में Mi TV 4 लॉन्च करा है और कंपनी ने कहा है कि यह सिर्फ 10 सेकंड्स में बिक गये.
शाओमी ने दावा किया है कि Redmi Note 5 , Redmi Note 5 Pro और Mi TV 4 के 3 लाख यूनिट्स 10 सेकंड्स से भी कम में बिक गए. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह स्मार्टफोन सेल भारत के इतिहास में सबसे बड़ी है.
Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro की दूसरी सेल 28 फरवरी को लगेगी , जबकि Mi TV 4 की दूसरी सेल 27 फरवरी को लगेगी. फिलहाल कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के कितने युनिट्स बिके हैं अलग अलग आंकड़े नहीं बताए हैं.
सेल के शुरू होते ही ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हुए. कई यूजर्स ने शिकायत करते हुए लिखा कि हमें बेवकूफ बनाना बंद करें. कुछ का यह भी कहना था कि सेकंड्स से पहले ही वेबसाइट क्रैश कर गई और ऑउट ऑफ ऑर्डर का साइन दिखने लगा.
Redmi Note 5 में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है और इसकी डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. यानी इसे एक हद तक आप बेजल लेस स्मार्टफोन कह सकते हैं.