लंदन : फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियन मर्सिडीज-एएमजी टीम ने गुरुवार को अपनी 2018 सीजन की नई कार ‘डब्ल्यू09 ईक्यू पावर प्लस’ लांच की है। यह नई कार उस कार का विकसित प्रारूप है, जिसने पिछले सीजन में 12 रेस जीतीं और 15 बार पोल पोजीशन हासिल की।
विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने एफ-1 की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, “पिछले साल यह कार शानदार थी, लेकिन इसमें कई चीजें हैं, जिन्हें सुधार की जरूरत है।” हेमिल्टन ने कहा, “यह जो नई कार है। यह पिछले साल की कार के विश्लेषण से ही तैयार की गई है। इसे सिस्टर कार कहा जा सकता है, जो पिछले सीजन की कार का विकसित प्रारूप है।” चार बार एफ-1 चैम्पियन रह चुके हेमिल्टन ने कहा, “यह कार हर प्रकार से पिछले साल की कार से बेहतर है। दोनों दिखने में काफी एक जैसी हैं, लेकिन काम करने का तरीका अलग है। इसे पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाया गया है।”