दुबई : यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलीना ने गुरुवार को जापान की वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी नाओमी ओसाका को मात देकर दुबई ड्यूटी फ्री टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्वितोलीना ने क्वार्टर फाइनल मैच में नाओमी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा विजेता स्वितोलीना ने एक घंटे और 22 मिनट के भीतर जापानी खिलाड़ी नाओमी को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्वितोलीना का सामना अब सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा या वर्ल्ड नम्बर-1 जर्मनी की खिलाड़ी एंजेलीक केर्बर से होगा।