2 फरवरी फाल्गुन मास के गुरुवार को शुक्ल पक्ष की गुरु सप्तमी है. गुरु तुला राशि में है, चंद्र मेष राशि में है और बहुत बड़ा गजकेसरी राजयोग बन रहा है. गुरु बलवान होकर सात लाभ देगा. गुरुवार का अद्भुत संयोग अच्छा है. गुरु अब सात महा लाभ देगा. सम्मान, संपत्ति, शिक्षा, सेहत, शादी, संतान और सहयोग मिलेगा. आइए जानते हैं क्या करने होंगे उपाय…
पहला उपाय
तांबे के लोटे में दही शहद घोलकर केले पेड़ पर चढ़ाएं. जल ह्रदय के ऊपर लगा लें. थोड़ा पानी प्रसाद समझकर चख लें. सम्मान,संपत्ति,शिक्षा ,सेहत, शादी,संतान और सहयोग मिलेगा.
उपाय 2
गंगाजल डाल कर स्नान करें, पीपल पर एक दीपक घी का जलायें और लाल चन्दन का तिलक लगाएं और गुड़ का सेवन करें. बच्चों के सुख की कामना के लिए आशीर्वाद मांगे.
उपाय-3
एक थाली पर लाल सिंदूर से कमल का फूल बनाये
नीचे ॐ बनाएं —पानीवाला नारियल रखें
सात बार मन्त्र को जप ले –ॐ गुरुवे नमः
सात मिठाई और सात फल चढ़ा दें
सुख समृद्धि की कामना करे
उपाय 4
नारियल का गोला आधा आधा कर लें
दोनों मे घी डाल लें और रूई का बत्ती बना कर डाल दें
एक थाली में पेड़े की मिठाई
सेब, बताशे रखें
दोनों नारियल का दीपक जलाएं
विष्णु जी को फूल चढ़ा कर , धूप दीपक दिखा कर पूजन
करे और अपनी मनो कामना बताएं पूरी होगी
नारियल के जलते हुए दीपक को बाहर अपने मुख्य द्वार के दोनों तरफ रख दें