नई दिल्ली: 2019 में होने वाले आम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। दक्षिण भारत में बीजेपी अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए नए सियासी समीकरण तलाश रही है।
तमिलनाडु में बीजेपी ने एआईडीएमके के दो धड़ों का विलय कराया है। वहीं साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत को अपने साथ लाने के लिए भी जोड़-तोड़ में लगी हुई है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में इस वक्त अन्नाद्रमुक में चल रही उठापटक को बीजेपी बड़ा अवसर मान रही है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी रजनीकांत को गंठबधन का नेता बनाने पर भी जोर दे सकती है।
वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में कमल हासन ने नई पार्टी को लॉन्च कर सियासत में नए समीकरणों को बल दे दिया है। दरअसल कमल हासन ने डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि से मुलाकात कर एआईडीएमके के साथ गठबंधन की चर्चाओँ को खत्म कर दिया है। वहीं वाम दल के कुछ नेता डीएमके, कमल की नई पार्टी और कुछ स्थानीय दलों के साथ गठबंधन की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए तमिलनाडु की सत्ता में कोई विकल्प नहीं बचेगा। तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।