शादी के पलों और इसमें निभाई जाने वाली हर छोटी से बड़ी रस्मों को हर कोई एज्वाय करना चाहता है। फेमस टीवी पर्सनेलिटी की शादी की बात हो तो हर किसी की नजर उन पर रहती है। हाल ही में टीवी के फेसम कपल दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम की शादी की तैयारिया खूब जोरो शोरों पर हैं। उनकी मेहंदी,संगीत और बाकी की रस्मों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं। बीती शाम दोनों की मेहंदी और संगीत सैरेमनी का फंक्शन धूम-धाम से हुआ। आपको बता दें कि ये रस्में भोपाल में चल रही हैं और आज शादी होगी। दीपिका ककर ससुराल सिमर का से फेमस हुई थी।
मेंहदी फंक्शन पर दीपिका सिंपल और ट्रेडिशनल अंदाज में बहुत खूबसूरत लग रही थी। उन्होने इस दौरान ब्लैक सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी किया था। वहीं, संगीत सेरेमनी में दीपिका ने यैलो कलर का शरारा पहना था। जिस पर गोल्डन एब्रायड्री वर्क बहुत गेसफुल लग रहा था। ज्वैलरी की बात करें तो मांग टिका और कलीरे उन पर बहुत अच्छे लग रहे थे। शोहेब भी इस दौरान कॉफी हैंडसम लग रहे थे, उन्होने शिमरी रस्ट कुर्ता पहना हुआ था।
भोपाल में शादी के बाद ये दोनों 26 तारीख को मुंबई में रिसैप्शन पार्टी दे रहे हैं। जिसमें टीवी के कई सितारे शामिल होंगे।