नई दिल्ली: आप विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकत्ताओं न गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर बाहर प्रदर्शन किया। आप नेता अलका लांबा का कहना था कि बिना सबूतों के नेताओं को जेल भेजा गया है। आप नेता अलका लांबा ने कहा कि गृहमंत्री पक्षपात के आधार पर काम कर रहे हैं, नीरव मोदी जैसे व्यक्ति पर भी एफआईआर हुई है, लेकिन उनपर कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो आप विधायकों पर इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं।
तिहाड़ जेल में हैं दोनों विधायक
आपको बतां दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सोमवार की रात कथित तौर पर हुई मारपीट के मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के दोनों आरोपी विधायक को गुरुवार तक के लिए दोनों विधायकों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उसने दोनों विधायकों को हिरासत में लेने की मांग की थी।