Mumbai. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक 2 का अनाउंसमेंट हो चुका है. किक-2 में एक बार फिर सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं पिछले समय से जैकलीन फर्नांडिस को लेकर अटकलें चल रही थी, जिस पर खुद साजिद नाडियाडवाला ने विराम लगा दिया है. साजिद ने साफ किया है कि किक फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग में भी जैकलीन ही होंगी. बता दें हाल में ही फिल्ममेकर्स ने किक 2 का ऐलान किया था. उस दौरान ये तो साफ था कि फिल्म में दंबंग सलमान ही लीड रोल में होंगे लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर अफवाहें थीं.
डीएनए में छपी रिपोर्ट के अनुसार साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि अभी फिल्म किक-2 की स्क्रिप्ट ही लिखी जा रही है. फिल्म की पटकथा ही जैकलीन को दिमाग में रख कर लिखी जा रही है. इसीलिए वो सभी खबरें बकवास है जिसमें कहा जा रहा है कि किक 2 में जैकलीन नहीं होंगी. डायरेक्टर और प्रड्यूसर साजिद ने बताया कि वो पिछले एक साल से फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. अगले साल फिल्म बनाने का अगला काम शुरू होगा. क्योंकि सलमान भी अभी अपने अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटे हुए हैं. किक 2 फिल्म 2019 के क्रिसमस मौके पर रिलीज होगी. वहीं जैकलीन अपनी फिल्म ड्राइव आ रही है. इस फिल्म के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. इसके अलावा अभी जैकलीन और सलमान खान दोनों रेस-3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. रेस 3 में पहली बार सलमान खान नजर आने वाले हैं.