santosh-trophy

नयी दिल्ली। गत चैम्पियन पश्चिम बंगाल का संतोष ट्रॉफी के पहले दिन 19 मार्च को मणिपुर से मुकाबला होगा। इस राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप के 72वें चरण की शुरुआती कोलकाता में हो रही है। शुरुआती चरण से जिन 10 टीमों ने क्वालीफाई किया है, उन्हें पांच-पांच के दो ग्रुप में बांट दिया गया है, जिसमें से हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जो 30 मार्च को खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला एक अप्रैल को आयोजित होगा।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा, ”हम खुश हैं कि संतोष ट्राफी का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है। मैं सभी 10 फाइनलिस्ट टीमों को शुभकामनायें देता हूं और भारतीय फुटबाल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सफल मेजबानी की उम्मीद करता हूं।
ग्रुप इस प्रकार हैं :
ग्रुप ए : पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, मणिपुर, केरल और महाराष्ट्र ।
ग्रुप बी : गोवा, मिजोरम, ओड़िशा, पंजाब और कर्नाटक ।