नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में अब खुलकर आमने सामने आ गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी से सीएम कैंडिडेट बी एस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बच्चा तक कह डाला है।
येदियुरप्पा ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में उस बच्चे (राहुल गांधी) को लाया गया है। उन्होंने कहा कि यही बच्चा अब हमें आगामी चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतने में मदद करेगा। उन्होंने राहुल गांधी का मजाक अपने एक चुनावी कैंपेन में उड़ाया।
आपको बतां दे कि बीएस येदियुरप्पा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘चुनावी हिंदू’ करार दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के अध्यक्ष यहां बीजेपी के ‘कर्नाटक मुक्त कांग्रेस’ के सपने को पूरा करेंगे। येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा था कि राहुल गांधी जिस भी राज्य में गए हैं, वहां बीजेपी को जीत मिली है