raid3

Delhi:एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग मूवी ‘Raid’ का नया गाना ‘नित खैर मंगा सोणिया मैं तेरी’ रिलीज हो गया है। गाना आते ही यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा हैं। इसे कुछ घंटो में ही 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। यह गाना नुसरत फतेह अली खान के पॉपुलर गाने ‘नित खैर मंगा’ का रिक्रिएटड वर्जन है। इस गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है, जबकि लिखा मनोज मुंतशिर ने है।raid1इसी फिल्म के गाने ‘सानू इक पल चैन न आवे’ की तरह ही इसमें भी अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की बेहतरीन केमेस्ट्री नजर आ रही है। इससे पहले दोनों फिल्म ‘बादशाहो’ में नजर आए थे। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन एक ऐसे इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं, जो बिना किसी डर के काम करता है। फिल्म में इलियाना ने अजय की वाइफ करा रोल किया है। फिल्म की कहानी 1981 में यूपी के लखनऊ में घटी सत्यघटित घटना पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन एक निडर इनकम टैक्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।