नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता मोहित मारवाह ने मंगलवार रात अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ सात फेरे लिए. जोड़ी की शादी का सेलिब्रेशन यूएई में धूमधाम से हुआ, इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. कजिन भाई की शादी में सोनम कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा मौजूद रहे. सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सेलेब्स इस पंजाबी वेडिंग को खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
मोहित-अंतरा की शादी में श्रीदेवी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ पहुंचीं. अनिल कपूर तीनों बच्चे सोनम, रिया और हर्षवर्धन के साथ दिखे. अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ शादी एन्जॉय की. संजय कपूर पत्नी महीप और दोनों बेटियों के साथ नजर आए. करण जौहर, अथिया शेट्टी, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, रैपर बादशाह, सिंगर गुरू रंधावा, कियारा आडवाणी, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन समेत कई सेलेब्स फंक्शन में शामिल हुए.
देखें, शादी के वीडियो और तस्वीरें…