air india

एयर इंडिया भी कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. एयर इंडिया ने कैबिन क्रू पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इस भर्ती के माध्यम से 500 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मुंबई और दिल्ली में नियुक्त किया जाएगा. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पद का विवरण

भर्ती कैबिन क्रू पदों के लिए निकाली गई है और इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 15 हजार रुपय होगी.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया होना आवश्यक है.

आयु सीमा

भर्ती में 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 12 मार्च 2018 के आधार पर तय की जाएगी. साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग/इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कर आवेदन करना होगा.

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.