लखनऊ, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनायें है। यहां पर 30 हजार लोगों को हम रोजगार देने के लिये तत्पर है टीसीएस ग्रुप को हम लखनऊ में और समृद्ध करेंगे।
टीसीएस लखनऊ में अपनी सर्विसेज जारी रखेगी और लखनऊ में अपनी उपस्थिति को ज्यादा मजबूत करेगी। उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में चौतरफा विकास के क्षेत्र में हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
राज्यसभा सदस्य तथा एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 18,750 करोड़ रुपये का एमओयू किया है। पिछली सरकार में हमने 30 हजार करोड़ का निवेश किया था, लेकिन सिर्फ तीन हजार करोड़ का काम मिला था। उन्होंने कहा कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट एक मिसाल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश में भी देश का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री के प्रयास से 18750 करोड़ के एमओयू साइन कर दिया और हम अब निश्चत रूप से अपना काम कर सकेंगे। यूपी एक नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। सभी साथी यहां निवेश करें।