meghna6

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस मेघना नायडू हाल ही में एक फ्रॉड का शिकार हो गई हैं। इस बात का उन्होंने खुद फेसबुक पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गोवा स्थित उनके घर पर रह रहे किराएदार ने न केवल किराया मार लिया, बल्कि घर का सामान लेकर भी फरार हो गया। मेघना ने अपनी एफबी पोस्ट में लिखा है कि गोवा स्थित उनके घर की केयरटेकर ने वह मकान दो लोगों को किराए पर दिया था, जिन्होंने खुद को कपल बताया था। उन्होंने कहा कि वे मुंबई के रहने वाले हैं और न्यूजीलैंड में काम करते हैं। उन्होंने अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आईडी प्रूफ के तौर पर दिए थे, जो फर्जी निकले।meghna5jpg

उन्होंने बताया है कि हाल ही में वे न केवल किराया चुकाए बगैर भाग गए, बल्कि घर में मौजूद उनका सभी सामान भी ले गए। इसमें उनके कपड़े, जूते और स्पीकर शामिल हैं। यहां तक कि चोरों ने उनके अंडरवेअर और मोजे भी नहीं छोड़े। यही नहीं, उन्होंने मेघना के घर के सामान के साथ तोड़फोड़ भी की। मेघना ने इस पोस्ट के साथ चोरों की फोटो भी शेयर की है और लोगों से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कहा है, ताकि अपराधी पकड़ में आ सकें।

So my care taker in goa home rented my apartment to these 2 people who posed as a couple. They told her that they work…

Posted by Meghna Naidu on Monday, February 19, 2018