broken-banana

सेक्स युवाओं से लेकर बड़ी उम्र के लोग तक सबको पसंद हैं. कई लोग सम्बन्ध बनाते समय अति उत्साही हो जाते हैं या पोर्न देखकर गलत पोजीशन ट्रॉय करने की कोशिश करते हैं. लेकिन बिना जानकारी के, या अति उत्साह में आकर गलत पोजीशन ट्रॉय करना कई बार महंगा पड़ सकता है, यहां तक की आपका प्राइवेट पार्ट भी फ्रैक्चर हो सकता है.

जी हां, एक ताज़ा शोध के अनुसार जो 90 ऐसे लोगों पर की गयी थी जिनके लिंग में सेक्स के दौरान फ्रैक्चर हुआ था, शोध के दौरान पूछे गए सवालों से सामने आया नतीजा चौंकाने वाला था. उनमे से 41 प्रतिशत लोगों के लिंग डॉगी स्टाइल में सेक्स करने की वजह से फ्रैक्चर हुए. वहीं कुछ लोगों ने काउगर्ल और मिशिनरी पोजीशन का भी नाम लिया.

आपको बता दें कि, सम्बन्ध बनाते समय लिंग की धमनियों में रक्त भरा जाता है, जिससे वो कड़ी हो जाती हैं, ऐसे में अगर आप जल्दबाजी करते हैं तो लिंग के गलत जगह टकरा जाने की वजह से फ्रैक्चर होने का डर रहता है. जिसका इलाज भी बहुत मुश्किल है, इसीलिए सेक्स सम्बन्ध बनाते समय सावधानी रखें और जल्दबाजी बिलकुल न करें.