सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के जिले के एनएच-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भाजपा विधायक की गाड़ी की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लोकेंद्र सिंह बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह सीतापुर से लखनऊ आ रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी आनियंत्रित हो गई और उसकी ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल 2 सुरक्षाकर्मियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अशिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की सूचना बीजेपी पार्टी ऑफिस और विधायक लोकेंद्र सिंह के परिवार वालों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।