आईपीएल 10 की शुरुआत कल यानी बुधवार को होगी। इस बार आईपीएल में खिलाडियों का बाहर होने का सिलसिला लगातार जारी। हर टीम से कोई न तो कोई खिलाड़ी बाहर हो रहा है। अब दिली के ओपनर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती हफ्तों के लिए बाहर हो गये हैं। श्रेयस अय्यर को चिकनपोक्स होने के कारण बाहर हो गये हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के क्विटंन डीकॉक , जेपी डुमिनी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ भी कुछ समय के लिए आईपीएल से बाहर हुए हैं।
श्रेयस अय्यर अभी मुंबई में ही हैं, और अपने घर पर आराम कर रहे हैं। जिसके कारण वह 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और 11 अप्रैल को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पायेंगे।
इससे पहले भी अय्यर दिल्ली के लिए दो सीज़न खेल चुके हैं। 2015 के सीजन में वह 439 रनों के साथ दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। तो वहीं 2016 के सीजन उनके लिए अच्छा नहीं गया था, 6 पारियों में वह मात्र 30 रन ही बना पाये थे।
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के बाद अय्यर को टीम में बुलाया गया था।