धनवान बनने का सपना तो हर कोई देखता है जिसको देखो वही धनवान बनना चाहता है। इसलिए धन पाने के लिए हर कोई अपने अनुसार मेहनत भी करता है, लेकिन यह तो किस्मत वालो के ही नसीब में होता है। वहीं अगर शास्त्र कि बात की जाए तो शास्त्र एक ऐसा माध्यम है जो आपकी सारी परेशानी को बड़ी ही आसानी से हल कर देता है और ऐसे ही आपकी धनवान बनने का सपना भी शास्त्र के कुछ उपाय हैं जो पूरे कर सकते हैं आज हम आपको शास़्त्र के माध्यम से एक ऐसा खास और अहम उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद निश्चित ही आप धनवान बन जाएंगे।
बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए उपाय को करना होगा। तो चलिए जानते हैं कौन सा वह अहम उपाय है जो आपको धनवान बना सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि रात्रि काल के समय रसोई समेटने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य नित्य प्रतिदिन करेंगे तो धन – धान्य से आपका घर भरा रहेगा। धन की कभी कमी नहीं होगी।