ये तीफा कौन है? दरअसल, अपकमिंग पाकिस्तानी फिल्म ‘तीफा इन ट्रबल’ को लेकर फैन्स के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. ये बिलकुल वैसे ही है जैसे भारत में ‘कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’? जैसा सवाल लोग कर रहे थे.
पाकिस्तान के मशहूर सिंगर अली जफर पहली बार पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में ‘तीफा इन ट्रबल’ फिल्म के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं.
कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर और सिंगर के तौर पर नाम कमा चुके अली जफर अब अपनी होम कंट्री बेस्ड फिल्म इंडस्ट्री में छाने को तैयार है. अली जफर ने अपनी इस डेब्यू फिल्म के कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में अली जफर का चेहरा छिपा नजर आया और इंडस्ट्री फैन्स के बीच तीफा को जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई.
तीफा कौन है? इस सवाल का जवाब 22 फरवरी को पाकिस्तानी सुपर लीग में रिलीज होने जा रहे फिल्म के ट्रेलर में साफ हो जाएगा. इस ट्रेलर को रिलीज करने से पहले पाक क्रिकेट टीम के प्लेयर्स का भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो में सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक से लेकर अहमद शहजाद, शाहिद अफरीदी, रमीज राजा और वसीम अकरम को ये सवाल करते हुए देखा जा सकता है कि ये तीफा कौन है. वीडियो के आखिर में शोएब मलिक कहते हैं कि ‘तीफा जी आप खुद ही बता दो अब.’ पाकिस्तान में तीफा कौन है ट्रेंड वायरल हो रहा है.
फिल्म के क्रेजी फैन्स की उत्सुकता को शांत करने के लिए फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का एक टीजर भी जारी किया है जिसमें शानदार एक्टर जावेद शेख को एक शख्स से यही सवाल पूछते हुए दिखाया गया है कि ये ‘तीफा कौन है?’
बात दें ‘Teefa in Trouble’ फिल्म को डायरेक्ट किया है एड फिल्ममेकर अहसान रहीम ने. इस फिल्म में अली जफर के अलावा एक्ट्रेस माया अली लीड एक्ट्रेस हैं. इस फिल्म को लिखा है अली जफर, एहसान रहीम और दनयाल जफर.