सांप एक बहुत ही जहरीला जानवर होता है. सांप के काटने से कई बार इंसान की मौत भी हो जाती है. लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि इंसान के काटने से सांप की मौत हो गई हो. नहीं सुना ना… लेकिन हाल ही में एक ऐसी ही घटना घटी है जहां एक इंसान के काटने से सांप की मौत हो गई हो. जी हाँ… ये घटना यूपी के हरदोई जिले में हुई है. जहां एक आदमी ने गुस्से में सांप को काटकर उसकी जान ले ली. दरअसल हुआ कुछ यू था कि एक किसान जब खेत से चारा निकाल रहा था तो वहां उसे एक सांप ने डस लिया था जिसके बाद किसान उस सांप पर आग बबूला हो उठा. किसान को सांप पर इतना जमकर गुस्सा आया कि उसने गुस्से में सांप का वो हाल किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है.
किसान ने सांप से बदला लेने के लिए उसका फन ही चबा डाला. इसके बाद जो हुआ वो देखकर हर कोई हैरान हो गया. किसान ने जैसे ही सांप को काटा उस सांप की तुरंत मौत हो गई. लेकिन किसान को कुछ भी नहीं हुआ. आपको बता दे सांप बहुत जहरीला था बावजूद इसके किसान सही-सलामत है.
किसान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे जहर से बचने का इंजेक्शन लगाया. किसान की हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.