anita-prabha-is-super-lady-cop-in-anuppur

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के छोटे से इलाके कोतमा की रहने वाली अनीता प्रभा ने 25 साल की उम्र में वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना हर छात्र अपने जीवन में करता है। 12वीं पास करते ही साल 2009 में माता-पिता के दबाव में आकर महज 17 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई। अनीता के पति उनसे उम्र में 10 साल बड़े थे।

तीन साल में ग्रेजुएशन पूरी ना करने के कारण उन्हें प्रोबेशनरी बैंक ऑफिसर पोस्ट के लिए रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं अनीता ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए ब्यूटीशियन का कोर्स किया और पार्लर में काम करना शुरू किया।

दूसरी बार फिर प्रयास किया और अपनी कमजोरी को मजबूत करते हुए फिजिकल टेस्ट पास कर सब-इंस्पेक्टर पद हासिल कर लिया। इससे दो महीने पहले ही ओवरी में ट्यूमर के कारण अनीता ने सर्जरी करवाई थी। इस दौरान पति के साथ डिवोर्स का केस कोर्ट पहुंच गया।

अनीता ने मध्य प्रदेश स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा भी दी थी। उनकी ट्रेनिंग के दौरान ही एमपीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आ गया। पहले ही प्रयास में महिला कैटेगरी में वह 17वें स्थान पर आईं और सभी कैटेगरी में वह 47वें नंबर पर रहीं। अनीता डीएसपी रैंक के लिए चयनित हो गईं। डिप्टी कलेक्टर के लिए एमपीपीएससी एग्जाम की तैयारी करने लगीं। अप्रैल 2016 में उन्होंने यह परीक्षा भी पास कर ली और इसी साल मार्च में उनका इंटरव्यू हुआ है। अनीता रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं। साथ ही वो डीएसपी जॉइनिंग ऑर्डर मिलने का भी इंतजार कर रही हैं।