मुंबई: सपना चौधरी के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है. लंबे समय से कोशिश कर रही हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने हाल में ही बॉलीवुड की फिल्म वीरे दी वेडिंग से डेब्यू किया है. इस फिल्म में उन्होंने ‘ताऊ हट जा’ गाने में आइटम सॉन्ग किया था. जिसे सुनिधि चौहान ने गाया था. इस गाने पर हरियाणवी सिंगर विकास कुमार ने फिल्ममेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘ताऊ हट जा ‘ गाने को उन्होंने गाया था लेकिन फिल्ममेकर्स ने उनकी बिना आज्ञा के इस गाने को रिक्रिएट किया है.
विकास कुमार के वकील ने बताया कि गाना चोरी करने के लिए फिल्ममेकर्स को सिंगर विकास कुमार से माफी मांगनी होगी. साथ ही 7 करोड़ रुपये कॉपीराइट क्लेम के तौर पर देने होंगे. सिंगर विकास कुमार ने कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक हफ्ते के बाद आपराधिक कार्रवाई की जाएगी. वकील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस मामले में सेंसर बोर्ड को भी शिकायत की है.
गौरतलब है कि फिल्म वीरे की वेडिंग फिल्म का गाना ‘ताऊ हट जा’ वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ था. जिस पर सपना चौधरी झूमती नजर आई थीं. इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल मुख्य रोल अदा करते नजर आएंगे.