dipika1

मुंबई: ‘ससुराल सिमर का’ फेम टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में अपने होमटाउन पहुंचे दीपिका और शोएब गांव शादी से पहले खेतों में फोटोशूट कराया है। सरसों के खेतों में DDLJ के हिट आइकॉनिक सीन्स को रीक्रिएट कर टीवी कपल ने शाहरुख-काजोल की जोड़ी की यादें ताजा कर दी हैं।

dipika2

खेतों में कराया दोनों का यह फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दीपिका ट्रैक्टर चलाते शोएब के साथ बैठीं । दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। यह made for each other कपल लग रहा है। ये तस्वीर फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना-शाहिद की याद दिलाती है।dipika4

दीपिका-शोएब की इस खुशी के पल में उनके दोस्त भी शामिल थे। अपने दोस्तों के साथ फोटो के लिए पोज देते हुआ यह कपल।dipika3

26 फरवरी को इनकी शादी होने की खबरें हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग का स्यापा छोड़ स्टार कपल ने ज्यादा तामझाम ना कर फंक्शन को देसी रखने का फैसला किया है। इसलिए ये दोनों मुंबई के शोरशराबे से दूर अपने होमटाउन पहुंचे हैं।

dipika5