खैबर। पाकिस्तान के खैबर में एक पेड़ पिछले 118 साल से गिरफ्तार है। लांडी कोटल आर्मी एरिया में लगे इस पेड़ को साल 1898 में जंजीरों से बांधकर गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस पेड़ की गिरफ्तारी के पीछे बडी ही दिलचस्प कहानी है। दरअसल, सूत्रों के अनुसार, एक दिन ब्रिटिश अधिकारी जेम्स स्क्वाड टहल रहे थे। जेम्स ने शराब पी रखी थी। जब जेम्स वहां स्थित एक बरगद के पेड़ के पास से गुजरे तो उन्हें लगा कि वह बरगद का ट्री उनकी ओर आ रहा है।
पेड़ को अपनी ओर आता देख जेम्स बुरी तरह से घबरा गए। उन्होंने तुरंत सैनिकों को आदेश दिया कि पेड़ को गिरफ्तार कर लिया जाए। सैनिकों ने अधिकारी के आदेश का तुरंत पालन करते हुए पेड़ को जंजीर से बांध दिया। तब से लेकर आज तक यह पेड़ गिरफ्तार है।